देश की खबरें | भाजपा को उपचुनावों में विधानसभा की तीन सीटों पर जीत का भरोसा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मंगलवार को विश्वास जताया कि राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्रों के आगामी उपचुनाव में पार्टी जीत दर्ज करेगी।
जयपुर, 19 जनवरी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मंगलवार को विश्वास जताया कि राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्रों के आगामी उपचुनाव में पार्टी जीत दर्ज करेगी।
पूनियां ने मंगलवार को सालासर व सुजानगढ़ में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने सालासर बालाजी मंदिर में धोक लगाई।
उल्लेखनीय है कि राज्य की सुजानगढ़, राजसमंद व सहाड़ा विधानसभा सीटों के मौजूदा विधायकों का निधन हो चुका है। इसलिए इन सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
पूनियां ने कहा,“भाजपा ने आगामी तीन विधानसभा उपचुनाव के कार्यकर्ता सम्मेलनों की शुरुआत की है। मुझे पूरा विश्वास है इन तीनों सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से राष्ट्रवाद के विचार को मजबूत करते हुए भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी।”
पूनियां ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राज्य में एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा सरकार की जो परिपाटी चल रही है उसे खत्म कर भाजपा को सदैव के लिए अभेद्य और अजेय बनाने के संकल्प से काम करें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश मुखिया के नाते उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि पार्टी 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)