नयी दिल्ली, नौ अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत पार्टी सांसद प्रवेश वर्मा के निर्वाचन क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली में वितरण के लिए एक लाख तिरंगे की खेप भेजी।
इस मौके पर वर्मा तथा पार्टी के कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जुलाई को इस अभियान की घोषणा करते हुए लोगों से भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की थी।
इस अभियान का लक्ष्य यह है कि अधिक से अधिक लोग 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराएं।
इस पहल के पीछे यह विचार है कि लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाई जाए तथा राष्ट्रध्वज के प्रति जागरूकता बढायी जाए।
प्रधानमंत्री ने लोगों से सोशल मीडिया मंचों पर अपने प्रोफाइल फोटो में भी तिरंगे का इस्तेमाल करने की अपील की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)