भाजपा ने कूचबिहार में प्रमाणिक के काफिले पर हमले का आरोप लगाया; पुलिस का दावा-'मामूली धक्का-मुक्की' हुई
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में हमला हुआ, लेकिन पुलिस ने कहा कि यह एक ‘मामूली धक्का-मुक्की’’ थी क्योंकि कुछ लोगों ने उनके सामने काले झंडे लहराने की कोशिश की.
सीताई (पश्चिम बंगाल), 3 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में हमला हुआ, लेकिन पुलिस ने कहा कि यह एक ‘मामूली धक्का-मुक्की’’ थी क्योंकि कुछ लोगों ने उनके सामने काले झंडे लहराने की कोशिश की.
भाजपा ने कहा कि पिछले सप्ताह जिन भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था, प्रमाणिक उनके घर जाने के लिए सीताई इलाके में थे. भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने प्रमाणिक के काफिले पर पथराव किया. आरोप को खारिज करते हुए टीएमसी ने दावा किया कि यह घटना भाजपा में अंदरूनी कलह का परिणाम हो सकती है. पुलिस ने कहा कि मंत्री के काफिले के लोगों और काले झंडे के साथ प्रदर्शन करने आए कुछ लोगों के बीच मामूली धक्का मुक्की हुई. यह भी पढ़ें : महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के लिए समान शिक्षा नीति की याचिका निरर्थक : न्यायालय
कूच बिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार ने पीटीआई- को बताया, ‘‘मंत्री के काफिले के लोगों और काले झंडे थामे लोगों के बीच तब मामूली धक्का-मुक्की हुई, जब काफिला सीताई थाना क्षेत्र से गुजर रहा था. धक्का-मुक्की के दौरान, कुछ मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं. ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रित किया गया. हमने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.’’