देश की खबरें | भाजपा ने केजरीवाल और आतिशी पर महिलाओं, बुजुर्गों के साथ ‘राजनीतिक धोखाधड़ी’ का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर विधानसभा चुनाव से पहले गैर-मौजूद योजनाओं का लाभ देने का वादा कर शहर की महिलाओं और बुजुर्गों के साथ ‘‘राजनीतिक धोखाधड़ी’’ करने का बुधवार को आरोप लगाया।

पार्टी ने सत्तारूढ़ ‘आप’ और आतिशी को योजनाओं की अधिसूचना दिखाने की भी चुनौती दी।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल के पास अभी भी समय है कि वह ‘‘फर्जी’’ ‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजनाओं के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगें।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस योजना के लिए पंजीकृत कई लोगों को अपना पैसा गंवाना पड़ा, क्योंकि उन्होंने बैंक खातों जैसी अपनी निजी जानकारी साझा कर दी थी। उन्होंने ऐसे सभी लोगों से भाजपा से संपर्क करने को कहा और आश्वासन दिया कि पार्टी उन्हें उनका खोया हुआ धन वापस दिलाने में मदद करेगी।

सचदेवा ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल और आतिशी की पोल खुल गई है। जनता की नजर में वे राजनीतिक धोखाधड़ी के दोषी हैं।’’ उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए सार्वजनिक नोटिसों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आप’ के सत्ता में लौटने के बाद केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने और ‘संजीवनी योजना’ के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में बुजुर्गों के मुफ्त इलाज की घोषणा की थी।

सचदेवा ने कहा कि ‘आप’ नेताओं ने दोबारा सत्ता में आने के बाद ही पानी के गलत बिलों को ठीक करने, स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने और सड़कों को सुधारने का वादा किया था।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब ये झूठे वादे विफल होने लगे तो केजरीवाल ने अपनी पूर्व घोषित महिला सम्मान योजना को नए सिरे से पेश करने की कोशिश की, लेकिन यह काम नहीं कर रही है। इसी योजना के तहत पंजाब में महिलाओं को धोखा देने के बाद, केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह देने का सपना बेचने की कोशिश की।’’

सचदेवा ने कहा, ‘‘बिना उचित अधिसूचना के शुरू की गई दोनों योजनाएं लोगों, विशेषकर महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को गुमराह कर रही हैं।’’

‘आप’ सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर भाजपा में हाल में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि केजरीवाल और आतिशी ने झूठ बोला कि ‘महिला सम्मान’ योजना अधिसूचित की गई है। उन्होंने इस अधिसूचना को सार्वजनिक करने को कहा।

केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने दोनों योजनाओं के लिए पात्र महिलाओं और बुजुर्गों का पंजीकरण पूरी दिल्ली में शुरू कर दिया है।

सचदेवा ने आरोप लगाया, ‘‘इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी योजनाओं के बारे में गलत जानकारी फैला रही है, जिसके कारण अधिकारियों को दिल्ली के लोगों को सावधान करने के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी करने पर मजबूर होना पड़ा।’’

उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन आतिशी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या दिल्ली सरकार के पास ऐसी कोई कानूनी रूप से स्वीकृत योजना है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन पर यह दावा करके ‘‘भ्रम फैलाने’’ का आरोप लगाया कि आतिशी की गिरफ्तारी हो सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि केजरीवाल की फर्जी योजनाओं और झूठी घोषणाओं के कारण ही आतिशी आज सवालों के घेरे में हैं।’’

गुप्ता ने आरोप लगाया कि ‘महिला सम्मान’ योजना के तहत पुरुष आवेदकों से भी फॉर्म भरवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका पंजीकरण भी किया जा रहा है, जो कि ‘‘बेहद हास्यास्पद’’ स्थिति है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पुरुष आवेदकों से ‘ओटीपी’ लिया जा रहा है और उनका पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि महिलाओं के लिए बनी योजना का लाभ पुरुष कैसे उठा सकते हैं। इससे साफ पता चलता है कि इस धोखाधड़ी की जड़ें बहुत गहरी हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कई मामलों में योजना के लिए पंजीकरण के दौरान ‘वन टाइम पासवर्ड’ (ओटीपी) का इस्तेमाल लोगों के बैंक खातों से धोखाधड़ी से पैसे निकालने के लिए किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)