देश की खबरें | भाजपा ने कांग्रेस पर 'झूठ फैलाने’ का आरोप लगाया, निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई

नयी दिल्ली, दो मई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि वह समाज में ‘‘तनाव का माहौल’’ बनाने की कोशिश कर रही है तथा यह ‘‘झूठ’’ फैला रही है कि संविधान बदल दिया जाएगा।

विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से 400 से अधिक सीट इसलिए जिताने को कह रही है ताकि वह संविधान में बदलाव करके अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करना चाहती है।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और पार्टी नेता ओम पाठक ने आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। पार्टी ने कांग्रेस सहित विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों पर डीपफेक (बेहद फर्जी) वीडियो अपलोड एवं साझा करने का भी आरोप लगाया।

गृह मंत्री अमित शाह के भाषण से छेड़छाड़ किए गए वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर भाजपा 'इंडिया' गठबंधन में शामिल दलों पर निशाना साध रही है।

दिल्ली पुलिस ने रविवार को गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) द्वारा छेड़छाड़ किए गए वीडियो मामले में एक शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। तब से अब तक कांग्रेस नेता एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रमुख राजेश ठाकुर सहित 22 लोगों को तलब किया गया है।

त्रिवेदी ने यहां निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ''कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार व्यक्तियों, नीतियों और संवैधानिक व्यवस्था के बारे में झूठ फैला रहे हैं। समाज में तनाव का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हम इस तरह के 15 से अधिक मामले निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लेकर आए हैं।"

उन्होंने आरोप लगाया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में बाधा उत्पन्न करने के लिए कांग्रेस तथा उसके सहयोगी दलों द्वारा संगठित तरीके से ऐसा किया जा रहा है।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस ऐसे बयान दे रही है और उसके सहयोगी उसी तरह के बयान दोहरा रहे हैं। और फिर उनकी सोशल मीडिया इकाइयों ने लोगों के बीच गैरकानूनी तरीके से वही झूठ, भ्रम और डीपफेक (वीडियो) फैलाया।"

उन्होंने कहा कि आयोग ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को ध्यान से सुना और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा, "चुनाव के पिछले दो चरणों में, कांग्रेस लगातार राजनीतिक झूठ की एक श्रृंखला पर निर्भर रही है और इसमें राहुल गांधी जैसे शीर्ष नेता से लेकर अन्य नेता शामिल रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने पर आधारित राजनीतिक रणनीति अपना रही है।

चंद्रशेखर ने कहा, "वह लोगों को अपने झूठ पर विश्वास दिलाकर उन्हें गुमराह कर रही है कि मानो कि भाजपा चुनाव जीतने पर संविधान बदल देगी।"

उन्होंने कहा, "भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की चुनौती के प्रति उसे सतर्क किया।"

भाजपा नेता ने कहा कि निर्वाचन आयोग को जल्द से जल्द इन मुद्दों पर गौर करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से हों तथा लोगों को कांग्रेस की 'झूठ की राजनीति' से गुमराह नहीं किया जा सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)