ओडिशा में विपक्ष के आरोपों के जवाब में ‘नवीनवाद’ का प्रचार करेगी बीजद

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 76वें जन्मदिन के अवसर पर, यानी आज से उनकी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने राज्य में ‘नवीनवाद’ का प्रचार करने का फैसला किया है, जो सहिष्णुता, शांति से काम करने और समर्पण के सिद्धांतों पर आधारित है.

नवीन पटनायक (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर, 16 अक्टूबर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 76वें जन्मदिन के अवसर पर, यानी आज से उनकी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने राज्य में ‘नवीनवाद’ का प्रचार करने का फैसला किया है, जो सहिष्णुता, शांति से काम करने और समर्पण के सिद्धांतों पर आधारित है. बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष पटनायक आज यानी 16 अक्टूबर को 76 साल के हो गए. बीजद के महासचिव (संगठन) प्रणब प्रकाश दास ने बताया मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और उनकी पार्टी विपक्षी खेमों के साथ जुबानी जंग में समय बर्बाद नहीं करती, बल्कि वे काम के जरिए हर चीज का जवाब देते हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने हाल ही में ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी को ‘‘भ्रष्ट’’ बताया था. नड्डा ने हाल में राज्य के दौरे के दौरान राज्य सरकार पर कथित तौर पर हत्या के मामलों में शामिल मंत्रियों को पनाह देने का भी आरोप लगाया था.

बीजद के भाजपा नेता की टिप्पणी पर चुप्पी साधने के सवाल पर दास ने कहा कि पार्टी ‘‘बातें कम और काम अधिक करने’’ में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा, ‘‘ ‘नवीनवाद’ सहिष्णुता, शांति से काम करने और समर्पण के बारे में है. हम भाजपा या अन्य किसी दल से नहीं डरते. बीजद कम बोलने व अधिक काम करने में विश्वास रखती है. वह विपक्षी दलों के नेताओं के साथ जुबानी जंग में नहीं उलझती.’’ जाजपुर से विधायक दास ने कहा, ‘‘ पार्टी ने पटनायक के 76वें जन्मदिन यानी 16 अक्टूबर से राज्य में ‘नवीनवाद’ का प्रचार करने का फैसला किया है. वह 25 साल से राजनीति में हैं और 2000 से मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. पिछले दो दशक में उन्होंने शासन को अपना एक ‘मॉडल’ बनाया है.’’ यह भी पढ़ें : आदमपुर उपचुनाव : भाजपा बिश्नोई परिवार का गढ़ बचाने में जुटी, कांग्रेस ने जय प्रकाश पर खेला दांव

बीजद के उपाध्यक्ष एवं विधायक देवी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारियों को दो अक्टूबर से महीने भर की ‘पदयात्रा’ शुरू करने से पहले विपक्ष द्वारा की किसी भी उकसाने वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने से बचने को कहा गया है. मिश्रा ने कहा, ‘‘ बीजद के जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं को भी ‘नवीनवाद’ के बारे में बताया गया. उन्हें विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने और मानवता की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने के लिए कहा गया है.’’ पार्टी सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ बीजद ने 2024 के चुनाव में ओडिशा में सभी 21 लोकसभा सीट और 147 विधानसभा सीट में से 110 पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है. वह अपने ‘वोट बैंक’ को बनाए रखने और अधिक समर्थन हासिल करने के लिए ‘नवीनवाद’ का प्रचार करेगी.

बीजद के प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने दावा किया कि ओडिशा में ‘नवीनवाद’ कोई नई अवधारणा नहीं है. मोहंती ने कहा, ‘‘ बीजद अध्यक्ष की विचारधारा ओडिशा की राजनीति में तब से सक्रिय है जब से वह (पटनायक) राजनीति में आए और मुख्यमंत्री बने.’’ हालांकि विपक्षी दल भाजपा ने बीजद की नई रणनीति को ‘‘लोगों को गुमराह करने का प्रयास’’ करार दिया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जे. एन. मिश्रा ने कहा, ‘‘ नवीन पटनायक को नंबर एक मुख्यमंत्री बताया जा रहा है लेकिन विकास के मामले में उनका राज्य सबसे पीछे है. इस बारे में ‘नवीनवाद’ क्या कहता है?’’

Share Now

\