आग लगने के बाद दम घुटने से BJD नेता आलेख चौधरी, दो अन्य की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के गंजाम जिले में सत्तारूढ़ बीजद के एक नेता के घर में आग लगने से नेता और दो अन्य लागों की दम घुटने से जान चली गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ओडिशा के गंजाम जिले में सत्तारूढ़ बीजद के एक नेता के घर में आग लगने से नेता और दो अन्य लागों की दम घुटने से जान चली गई. पुलिस ने बताया कि बीजद नेता आलेख चौधरी (69) सहित तीनों लोग गोसानीनुआगांव में घर पर सौ रहे थे। तड़के शॉट-सर्किट की वजह से एसी में आग लग गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह से पूरे घर में धुआं भर गया था. उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने आशंका जताई कि तीनों की मौत दम घुटने से हुई होगी.

यह भी पढ़े | भारतीय रेलवे और इंडियन ऑयल में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन.

पुलिस ने बताया कि चौधरी के अलावा अन्य दो की पहचान उनके रिश्तेदार भगवान पात्रा (85) और घरेलू सहायक सुनील बेहरा (19) के तौर पर हुई है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण का पता जांच के बाद ही चल पाएगा.

चौधरी गंजाम जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने बेरहामपुर और अस्का से तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाए. वह 2014 में बीजद में शामिल हुए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\