लोकसभा में एक कांग्रेस सांसद को प्रश्न पूछने से रोकने के लिए बिरला ने गौरव गोगोई को आड़े हाथों लिया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई को अपने एक सदस्य को सवाल पूछने से मना करने के लिए बुधवार को आड़े हाथों लिया और कहा कि बोलने की आजादी सभी को है.
नयी दिल्ली, 31 जुलाई : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई को अपने एक सदस्य को सवाल पूछने से मना करने के लिए बुधवार को आड़े हाथों लिया और कहा कि बोलने की आजादी सभी को है. बिरला ने प्रश्नकाल के दौरान ‘डिजिटल इंडिया पहल’ से संबंधित एक पूरक प्रश्न पूछने से कांग्रेस सदस्य डॉ किरसन नामदेव को रोकने के लिए गोगोई की आलोचना की. जब गोगोई ने नामदेव की सीट पर जाकर उन्हें सवाल पूछने से रोका तब अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उपनेता प्रतिपक्ष, आपके दल के सदस्य (प्रश्न) पूछ रहे हैं, उन्हें (आप) बोलने नहीं दे रहे हैं. यह तरीका ठीक नहीं है.’’
बिरला ने कहा, ‘‘बोलने की आजादी सभी के पास है, आप उन्हें रोकने जा रहे हो. नहीं-नहीं.... ऐसा मत करिए. यह सदन है, सदन में किसी को (बोलने से) क्यों रोकते हैं? नहीं नहीं, ऐसा मत कीजिए.’’ उन्होंने आगे कहा कि कोई नया सदस्य चुनकर आया है और वह अपने क्षेत्र की बात पूछ रहा है तो आप उन्हें बोलने से रोक रहे हैं. हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही रफ्ता-रफ्ता बढ़ ही रही थी कि विपक्षी सदस्य हाथों में पोस्टर लेकर आसन के समीप पहुंच गए. इस पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई. यह भी पढ़ें : मप्र : डीएमआरसी इंदौर-उज्जैन और इंदौर-पीथमपुर मेट्रो रेल कॉरिडोर के लिए डीपीआर तैयार करेगी
उन्होंने कहा, ‘‘हमने मना किया है कि पोस्टर लेकर न आयें. बीएसी (कार्य मंत्रणा समिति) में यह तय हुआ है कि कोई भी सदस्य तख्ती लेकर न आए. मैं आपसे (विपक्षी सदस्यों से) आग्रह करता हूं, यह गलत तरीका है. (आप) गलत परम्परा कायम कर रहे हैं, ऐसे सदन चलने वाला नहीं है.’’
अध्यक्ष ने यह भी कहा, ‘‘आपके पास कोई मुद्दा नहीं है. आप नियोजित तरीके से सदन में गतिरोध उत्पन्न करना चाहते हैं. आपने सारे विषय उठाये... आपके पास कोई मुद्दा नहीं है.’’ बिरला के इस बयान पर विपक्षी सदस्य और अधिक हंगामा करने लगे. इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने विपक्ष के रवैये की आलोचना की. उन्होंने कहा ‘‘मैं विपक्ष के आज के रवैये की आलोचना करता हूं. ’’ रीजीजू ने कहा, ‘‘...राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी सुबह, शाम और रात जाति-जाति करते रहते हैं और यहां (सदन में) जाति पूछने पर सवाल खड़ा करते हैं.’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को तोड़ने के लिए सेना के खिलाफ बयानबाजी की है और सेना का मनोबल कमजोर करने के लिए कदम उठाया हैउन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (देश के) लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए, लोकतंत्र को खत्म करने के लिए काम किया है. हिंसा भड़काने के लिए, देश में अराजकता भड़काने के लिए ये उकसाते हैं.’’ रीजीजू ने कहा ‘‘संसद को कांग्रेस पार्टी डिस्टर्ब करती है. यह (कांग्रेस) देश को कमजोर करने के लिए काम कर रही है. बीएसी में तय हुआ था कि हमलोग सदन को नियम से चलाएंगे, उसका भी कांग्रेस पार्टी उल्लंघन कर रही है .’’