COVID-19: कोविड के मामलों से निपटने के लिए बिहार पूरी तरह तैयार- तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

तेजस्वी यादव (आरजेडी नेता)

पटना, 23 दिसंबर : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

स्वास्थ्य विभाग संभालने वाले यादव ने स्वास्थ्य अधिकारियों, चिकित्सकों और मेडिकल कॉलेजों के निदेशकों के साथ मिलकर राज्य में कोविड स्थिति की समीक्षा की और उनसे कहा कि यदि कोरोना वायरस के नए स्वरूप का संक्रमण फैलता है, तो वह उससे निपटने के लिए कमर कस लें. यह भी पढ़ें : COVID-19: यूपी सरकार कोविड प्रबंधन के लिए नई नीति बनाएगी- CM योगी आदित्यनाथ

यादव ने कहा कि अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं और जांच एवं टीकाकरण का काम जोरों पर चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा उपाय भी करने चाहिए.

Share Now

\