Bihar: पंचायत चुनाव को लेकर गोलीबारी, दो लोगों की मौत

हरिबोल यादव के परिजनों का कहना है कि पंचायत चुनाव के लिए 24 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर गांव के दो गुटों के बीच आपसी विवाद के दौरान गोलियां चलीं. घटना में किशुनदेव चौधरी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि हरिबोल यादव बुरी तरह जख्मी हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

खगड़िया (बिहार):  जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियमा गांव में कथित रूप से पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर सोमवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार (Amitesh Kumar) ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस (Police) द्वारा छापेमारी की जा रही है. Bihar: मोतिहारी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से नदी में डूबे 22 लोग- 1 शव मिला

बेलदौर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान किशुनदेव चौधरी और हरिबोल यादव के रूप में हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

हरिबोल यादव के परिजनों का कहना है कि पंचायत चुनाव के लिए 24 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर गांव के दो गुटों के बीच आपसी विवाद के दौरान गोलियां चलीं. घटना में किशुनदेव चौधरी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि हरिबोल यादव बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हरिबोल की भी मौत हो गई. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\