Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी जे.पी नड्डा सांसदों संग करेंगे चुनावी रणनीति पर मंथन

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को राज्य के पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे. कोरोना वायरस महामारी के बीच पार्टी लगातार चुनावी तैयारियों में लगी हुई है. यह पहला मौका होगा जब नड्डा पार्टी के सांसदों की प्रत्यक्ष मौजूदगी में बैठक करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 29 अगस्त: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) शनिवार को राज्य के पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच पार्टी लगातार चुनावी तैयारियों में लगी हुई है. यह पहला मौका होगा जब नड्डा पार्टी के सांसदों की प्रत्यक्ष मौजूदगी में बैठक करेंगे. कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने के लिए अभी तक पार्टी डिजिटल माध्यम से लगातार बैठकें कर रही थी.

नड्डा ने पिछले दिनों डिजिटल माध्यम से ही बिहार भाजपा कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक को भी संबोधित किया था. इसके पहले भी पार्टी नेताओं से संवाद के लिए वह इसी माध्यम का उपयोग करते रहे हैं. सितंबर में बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है. बिहार विधानसभा के चुनाव, कोरोना वायरस महामारी के दौरान होने वाले भारत के पहले चुनाव होंगे.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को अहम बैठक करेगी बीजेपी

मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नड्डा विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बिहार के सभी 17 सांसदों के साथ शाम चार बजे से बैठक करेंगे. इन 17 सांसदों में रविशंकर प्रसाद, आर के सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय जैसे केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं.

सांसदों के अलावा भाजपा महासचिव व बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी बैठक में शामिल होंगे. भाजपा ने हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव की तैयारियों में शामिल किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\