Bihar Assembly Election Result 2020: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी का लगाया आरोप, कहा- हम कितना फर्जीवाड़ा देखेंगे
कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी हुई है. उसने सत्तारूढ़ राजग पर 'सत्ता का दुरुपयोग' करने का भी आरोप लगाया. किशनगंज और सकरा में पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं लेकिन उन्हें जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. उन्होंने दावा किया कि किशनगंज में कांग्रेस उम्मीदवार 1,266 मतों से विजयी रहा.
नई दिल्ली, 11 नवंबर: कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की मतगणना में गड़बड़ी हुई है. उसने सत्तारूढ़ राजग पर 'सत्ता का दुरुपयोग' करने का भी आरोप लगाया. कांग्रेस (Congress) के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि किशनगंज और सकरा में पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं लेकिन उन्हें जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. उन्होंने दावा किया कि किशनगंज में कांग्रेस उम्मीदवार 1,266 मतों से विजयी रहा.
सुरजेवाला ने कहा, "बिहार चुनाव में हम कितना फर्जीवाड़ा देखेंगे? किशनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार 1,266 मतों से जीता लेकिन उसे जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. लोकतंत्र की हत्या हुई है और जनादेश का अपहरण किया गया." सुरजेवाला ने दावा किया कि सकरा में कांग्रेस उम्मीदवार 600 मतों से जीता लेकिन उसे 1,700 मतों के अंत से हारा हुआ घोषित किया गया.
यह भी पढ़ें: Bihar Elections Results 2020: बिहार में 125 सीटों के साथ फिर बनेगी NDA सरकार, नीतीश के पोस्टर से पटा पटना
बता दें कि बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. बिहार में सत्ताधारी एनडीए ने 125 सीटें जीत ली हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा प्राप्त कर लिया है, जबकि महागठबंधन को 110 पर संतोष करना पड़ा है.