Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दो खनिज विकास अधिकारियों को निलंबित किया

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नियमानुकूल कार्य नहीं करने एवं स्मारपत्र के बावजूद स्पष्टीकरण नहीं देने करने के आरोप में दो खनिज विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sinha | Credit- ANI

पटना, 14 जून : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नियमानुकूल कार्य नहीं करने एवं स्मारपत्र के बावजूद स्पष्टीकरण नहीं देने करने के आरोप में दो खनिज विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. सिन्हा ने शुक्रवार को ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत के दौरान कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन को बढ़ावा देने के मामले में लखीसराय जिला के खनिज विकास अधिकारी रणधीर कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया गया है.

उपमुख्यमंत्री के अनुसार गया जिला के खनिज विकास अधिकारी निधि भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं आरोप पत्र गठित कर उनपर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है. यह भी पढ़ें : Kuwait Fire Breaks: CM नीतीश कुमार ने कुवैत अग्निकांड में बिहार के मजदूरों की मौत पर शोक जताया

सिन्हा ने कहा है कि विभागीय कर्मियों द्वारा मनमानी, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता और भ्रष्ट आचरण के कारण अवैध बालू खनन एवं परिवहन को बढ़ावा मिल रहा है.

Share Now

\