पटना, नौ नवंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग तथा पंचायती राज विभाग के नवचयनित सहायक प्राध्यापक (असैनिक) एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के बीच बुधवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित ज्ञान-भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान नीतीश ने सांकेतिक रूप से विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के पांच नवचयनित सहायक प्राध्यापक (असैनिक) एवं पंचायती राज विभाग के पांच प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्हें इन विभागों की सूचना मिली तो उन्होंने नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य एक साथ नौ नवंबर को करने के लिये कहा क्योंकि नौ को तेजस्वी जी का जन्मदिन है।
नीतीश ने कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनायें दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि आज विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के 281 नवचयनित सहायक प्राध्यापक (असैनिक) तथा पंचायती राज विभाग के 144 प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कुल 425 पदों के लिये नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)