Bihar Shocker: महिला और उसके तीन बच्चों के शव झोपड़ी के अंदर लटके मिले
बिहार के पूर्णिया जिले में 32 वर्षीय महिला और उसके तीन बच्चों के शव उनकी झोपड़ी के अंदर लटके हुए पाए गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. घटना रौता थाना क्षेत्र के किलापारा गांव में हुई.
पूर्णिया (बिहार), 7 नवंबर : बिहार के पूर्णिया जिले में 32 वर्षीय महिला और उसके तीन बच्चों के शव उनकी झोपड़ी के अंदर लटके हुए पाए गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. घटना रौता थाना क्षेत्र के किलापारा गांव में हुई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला और उसके तीन बच्चे - दो लड़के और एक लड़की बुधवार देर रात अपनी झोपड़ी में साड़ियों के फंदे से लटके पाए गए. मृतकों की पहचान बबीता देवी (32), बेटी रिया (आठ) और दो बेटों सूरज कुमार (पांच) और सुजीत कुमार (तीन) के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय बबीता देवी के पति रवि शर्मा मौजूद नहीं थे. यह भी पढ़ें : ‘मातोश्री’ से घोषणापत्र जारी करने के लिए भाजपा ने साधा उद्धव पर निशाना
बैसी के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आदित्य कुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.’’ एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि ग्रामीणों का दावा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी.