देश की खबरें | भोपाल: ईडी ने आरजीवीपी में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में तलाशी ली

नयी दिल्ली, चार सितंबर प्रवर्तन निदेशालय ने भोपाल के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीवीपी) में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में तलाशी ली और 1.90 करोड़ रुपये जब्त किए।

यह छापेमारी सोमवार को भोपाल, नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तथा पिपरिया और झारखंड के रांची तथा बोकारो में कई परिसरों में की गई।

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति (डॉ. सुनील कुमार), पूर्व रजिस्ट्रार और पूर्व वित्त नियंत्रक सहित संस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के आवासीय परिसर पर छापेमारी की गई।’’

इसमें कहा गया, ‘‘अचल और चल संपत्तियों के विवरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।’’

धन शोधन का यह मामला भोपाल पुलिस द्वारा विश्वविद्यालय के पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ कथित गबन और संस्थान के 20 करोड़ रुपये संस्थान से बाहर के लोगों को और न्यासों में ‘‘हस्तांतरित’’ करने के आरोप में दर्ज की गई प्राथमिकी से संबद्ध है।

एजेंसी ने बताया कि बैंक खातों के विश्लेषण में पाया गया कि इस धन से संपत्ति खरीदी गई, सावधि जमा, म्यूचुअल फंड और आभूषणों में निवेश किया गया।

ईडी ने कहा कि बैंक कर्मचारियों के साथ मिलीभगत में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की भूमिका भी सामने आई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)