जरुरी जानकारी | भेल का घाटा मार्च तिमाही में घटकर 1,036 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, 11 जून सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल का एकीकृत शुद्ध घाटा मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में घटकर 1,036.32 करोड़ रुपये रह गया। इसका मुख्य कंपनी की आय में वृद्धि है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में कंपनी को 1,532.18 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी की कुल आय 2020-21 की चौथी तिमाही में बढ़कर 7,245.16 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,166.64 करोड़ रुपये थी।

हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में, कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 2,699.70 करोड़ रुपये हो गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में यह 1,468.35 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी की कुल आय वर्ष 2019-20 में 22,027.44 करोड़ रुपये से घटकर 17,657.11 करोड़ रुपये रह गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)