नयी दिल्ली, 17 दिसंबर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को पार्टी नेता राहुल गांधी को ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के 100 दिन पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि इस यात्रा ने ‘‘राष्ट्रीय जन आंदोलन’’ का रूप ले लिया है. उन्होंने कहा कि यात्रा शुक्रवार को 100 दिन पूरे कर एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हो गई है. खरगे ने यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैंने इस अवसर पर राहुल गांधी जी को बधाई दी. भारत जोड़ो यात्रा को लाखों लोगों का समर्थन और विश्वास मिल रहा है. यात्रा में हम युवाओं, किसानों, समाज के दबे-कुचले वर्गों, महिलाओं और पूर्व सैनिकों से सीधे संवाद कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा कि यात्रा मुख्य रूप से तीन मुद्दों पर देश को एकजुट कर रही है- पहला अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के मद्देनजर समाज में फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा रही है. खरगे ने कहा कि पिछले आठ सालों में देश बेरोजगारी और कमर तोड़ महंगाई से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे लेकर लोगों से सुझाव ले रही है ताकि पार्टी 2024 में देश के लिए अपना आर्थिक एजेंडा तैयार कर सकें. यह भी पढ़ें : UP: बरेली में दुराचार की घटना को छिपाने के आरोप में दो निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक निलंबित
उन्होंने कहा कि तीसरा, देश में राजनीतिक तानाशाही का जो दौर आया है और सत्ता की भूखी भाजपा ने जिस तरह संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर दिया है, हर व्यक्ति अब इसके खिलाफ बोल रहा है. खरगे ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा अब एक राष्ट्रीय जन आंदोलन है. हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हम सभी साथी भारतवासी भारत को एक नई गति और दिशा देने में सक्षम होंगे.”