देश की खबरें | भगत, कदम स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय द्वितीय के सेमीफाइनल में

नयी दिल्ली, पांच मार्च भारत के दुनिया के नंबर एक प्रमोद भगत और दुनिया के चौथे नंबर के सुकांत कदम ने स्पेन के विक्टोरिया में चल रहे स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय द्वितीय के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भगत यहां तीन वर्गों में खेल रहे हैं और उन्होंने सभी तीनों के अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है जबकि कदम दो वर्गों में खेल रहे हैं और उन्होंने भी दोनों के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

भगत ने एकल में फ्रांस के जेवियर देबावेरालेरे, कनाडा के विलियम रोसी और फिर इंग्लैंड के विलियम स्मिथ को पराजित किया और सेमीफाइनल में अब वह साथी भारतीय उमेश विक्रम कुमार से भिड़ेंगे।

पुरूष युगल में भगत और मनोज सरकार ने पेरू के रेंजो डिक्वेज बानसेस मोरालेस और पेड्रो पाब्लो डि विनाटी को 21-10 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना फ्रांस के गुलियामे गैली और माथियू थॉमस से होगा।

मिश्रित युगल में भगत और पलक कोहली का सामना सेमीफाइनल में भारत के कुमार नीतेश और मनीषा रामदास से होगा।

कदम एकल के सेमीफाइनल में पुर्तगाल के डियोगो डेनियल के सामने होंगे जबकि युगल में उन्होंने कुमार नितेश के साथ मिलकर अंतिम चार में प्रवेश किया जहां वह मोहम्मद अरवाज अंसारी और दीप रंजन बिसोयी की भारतीय जोड़ी के सामने होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)