देश की खबरें | बेंगलुरु बारिश: येदियुरप्पा ने सभी प्रभावित परिवारों को 25,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की वजह से प्रभावित हुए परिवारों को 25,000--25,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 24 अक्टूबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की वजह से प्रभावित हुए परिवारों को 25,000--25,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए एक स्थायी समाधान निकालने का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि शहर के नालों पर से अतिक्रमण को तोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़े | Economy की बदहाली के लिए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- उन्होंने देश को सच से भागना सिखाया.

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ बारिश और बाढ़ की वजह से घर में पानी घुसने से जिन लोगों को अनाज, कपड़ों और अन्य चीजों का नुकसान हुआ है, उन सभी परिवारों को हमने चेक के जरिए 25,000-25,000 रुपये देने का निर्णय लिया है। आज या आने वाले दिनों में बारिश से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।’’

होसाकेरेहल्ली और निकट के इलाकों में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज शाम से ही प्रत्येक प्रभावित घर में चेक बांटा जाएगा।

यह भी पढ़े | Vikas Dubey Case: विकास दुबे के 30 सहयोगियों पर पुलिस ने दर्ज किया गैंगस्‍टर एक्‍ट में मुकदमा.

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने बृहद बेंगलुरु महानगरपालिका के अधिकारियों से कहा है कि वह पूरी ईमानदारी से काम करें ताकि एक रुपये का भी गलत इस्तेमाल न हो। मेरे अनुसार, करीब 650-700 घर प्रभावित हुए हैं।’’

इससे पहले मुख्यमंत्री ने शहर में और दो दिन भारी बारिश के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर शनिवार को महानगरपालिका को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\