देश की खबरें | बेंगलुरु : लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के पक्ष में हैं महापौर और निकाय आयुक्त
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बेंगलुरु शहर में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए 22 जुलाई तक एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू होने के बावजूद शहर के महापौर और निकाय संस्था के आयुक्त का मानना है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
बेंगलुरु, 17 जुलाई बेंगलुरु शहर में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए 22 जुलाई तक एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू होने के बावजूद शहर के महापौर और निकाय संस्था के आयुक्त का मानना है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
वर्तमान में लागू लॉकडाउन को 15 दिन के लिए बढ़ाए जाने पर फिर से अटकलें लगाई जा रही हैं।
महापौर एम. गौतम कुमार ने कहा, “लॉकडाउन के बावजूद लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। लोगों में अभी जागरूकता का संचार नहीं हुआ है और जो लोग वायरस के खतरे से वाकिफ हैं, वह भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।”
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसी परिस्थिति में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाना उचित होगा क्योंकि “हमें श्रृंखला को तोड़ना है।”
यह भी पढ़े | Kulbhushan Jadhav Case: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत को दिया तीसरे काउंसलर एक्सेस का ऑफर.
उन्होंने कहा, “अगर 14 दिन का कड़ा लॉकडाउन कर दिया जाए तो मुझे लगता है कि वायरस के फैलने की श्रृंखला टूट जाएगी।”
संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जुलाई रात आठ बजे से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू है।
बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका के आयुक्त बी एच अनिल कुमार ने कहा कि 15 दिन में वायरस के फैलने की श्रृंखला टूट सकती है।
उन्होंने कहा, “पहले से ही एक सप्ताह का लॉकडाउन है। मुख्यमंत्री बैठक कर रहे हैं जहां इस पर निर्णय लिया जाएगा। मेरे विचार से 15 दिन का लॉकडाउन होता है तो यह ठीक होगा।”
इस विषय पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)