देश की खबरें | बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष की सेहत में सुधार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष की सेहत में शनिवार को सुधार दर्ज किया गया और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उनका ऑक्सीजन संतृप्तता स्तर व अन्य स्वास्थ्य मानक “स्थिर” हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 17 अक्टूबर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष की सेहत में शनिवार को सुधार दर्ज किया गया और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उनका ऑक्सीजन संतृप्तता स्तर व अन्य स्वास्थ्य मानक “स्थिर” हैं।

चिकित्सकों ने कहा कि मेदिनीपुर के सांसद को सुबह बुखार नहीं था और दोपहर में उन्होंने सामान्य भोजन किया।

यह भी पढ़े | Prakash Javadekar Attacks on Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा हमला, कहा- राहुल गांधी को पाकिस्तान और चीन की प्रशंसा करना अच्छा लगता है.

उन्होंने कहा कि घोष के “फेफड़ों में कुछ गड़बड़ी” मिलने पर चिकित्सकों ने उनकी छाती का सीटी स्कैन किया।

एक चिकित्सक ने कहा, “आज दोपहर में घोष की छाती का सीटी स्कैन किया गया क्योंकि डॉक्टरों को उनके फेफड़ों में कुछ गड़बड़ी मिली थी। उनकी सेहत में कुल मिलाकर सुधार है और उन्हें अब बुखार नहीं है।”

यह भी पढ़े | Gas Leak Suspected, Foul Smell in Mumbai: मुंबई के चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई इलाके में गैस लीक की खबर, लोगों ने ट्वीट कर की शिकायत.

उन्होंने कहा, “उनका ऑक्सीजन संतृप्तता स्तर सामान्य है और अन्य सभी स्वास्थ्य मानक स्थिर हैं। वह सामान्य भोजन ले रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद आगे के उपचार के बारे में फैसला किया जाएगा।

घोष शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे हालांकि एक हफ्ते पहले ही उन्होंने दावा किया था कि “कोरोना चला गया है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\