Tokyo Olympics 2021: बेंचिच ने स्विटजरलैंड को टेनिस में ओलंपिक स्वर्ण दिलाया

12वीं वरीयता प्राप्त बेंचिच ने चेक गणराज्य की मर्केटा वोंड्राउसोवा को 7 . 5, 2 . 6, 6 . 3 से मात दी . वह रविवार को महिला युगल फाइनल भी खेलेगी . बेंचिच और विक्टोरिया गोलुबिच का सामना चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा से होगा .

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

12वीं वरीयता प्राप्त बेंचिच ने चेक गणराज्य की मर्केटा वोंड्राउसोवा को 7 . 5, 2 . 6, 6 . 3 से मात दी . वह रविवार को महिला युगल फाइनल भी खेलेगी . बेंचिच और विक्टोरिया गोलुबिच का सामना चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा से होगा .

बेंचिच ने कहा ,‘‘ ओलंपिक में दो पदक जीतना अद्भुत है . एक स्वर्ण और दूसरे का रंग अभी तय नहीं है . मैं अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दूंगी .’ यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020 Schedule: रविवार को भारतीय खिलाड़ी कब, कहां और कितने बजे पेश करेंगे चुनौती, यहां देखें पूरा शेड्यूल

फेडरर और वावरिंका ने 2008 में युगल कांस्य जीता था . फेडरर 2012 में एकल फाइनल में एंडी मरे से हार गए थे . फेडरर और वावरिंका ने इस बार ओलंपिक में हिस्सा नहीं लिया .

Share Now

\