बीसीसीआई ने दूसरे क्वालीफायर, आईपीएल फाइनल के लिये प्रदेश ईकाइयों के अधिकारियों को बुलाया
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर और फाइनल के लिये प्रदेश ईकाइयों के अध्यक्षों और सचिवों को आमंत्रित किया है . बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अधिकारियों को लिखा कि यह मुलाकात का सही समय है .
मुंबई , 29 सितंबर : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर और फाइनल के लिये प्रदेश ईकाइयों के अध्यक्षों और सचिवों को आमंत्रित किया है . बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अधिकारियों को लिखा कि यह मुलाकात का सही समय है .
शाह ने पत्र में लिखा ,‘‘ दूसरे क्वालीफायर के लिये शारजाह में मिलते हैं . उसके बाद फाइनल के लिये दुबई में . हमने आपके लिये कार्यक्रम बनाया है और मेरी टीम यह सुनिश्चित करेगी कि आपका प्रवास सुखमय हो .’’ आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में चल रहा है और प्लेआफ मुकाबले जल्दी ही शुरू होंगे . यह भी पढ़ें : विश्व महिला शतरंज चैम्पियनशिप : भारत को रूस ने 3 . 1 से हराया
पहला क्वालीफायर 13 अक्टूबर को और फाइनल 15 अक्टूबर को है . शाह ने यह भी कहा कि आईपीएल के बाकी मैच यूएई में होने से खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारी का मौका मिल गया जो 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाना है .