देश की खबरें | बदायूं में बरेली-जयपुर डबल डेकर बस पलटी, चालक की मौत, 30 से अधिक घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बदायूं जिले में मंगलवार की सुबह बरेली से जयपुर जा रही एक निजी डबल डेकर बस पलट गई जिससे उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 30 से अधिक यात्री घायल हो गए।
बदायूं (उप्र), 20 मई बदायूं जिले में मंगलवार की सुबह बरेली से जयपुर जा रही एक निजी डबल डेकर बस पलट गई जिससे उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 30 से अधिक यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है।।
उन्होंने बताया कि यह घटना उझानी क्षेत्र में कछला रोड पर देहमू गांव के पास रात करीब एक बजे हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के अनुसार, बस में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 55 यात्री सवार थे। बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब 30 लोग घायल हो गए।
सभी घायल यात्रियों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बदायूं के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बस चालक की पहचान सुल्तान (48) के रूप में हुई, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल लोगों को छुट्टी दे दी गई है।
घायलों और मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट और एसएसपी समेत स्थानीय अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और बाद में अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
अधिकारियों ने चिकित्सा कर्मचारियों को सभी मरीजों का शीघ्र एवं उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)