ताजा खबरें | बारामती सीट : अजित पवार की टिप्पणी पर शरद पवार ने ‘मूल’ बनाम ‘बाहरी’ का मुद्दा उठाया

पुणे, 11 अप्रैल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बारामती के मतदाताओं से ‘‘पवार परिवार की बहू’’ को चुनने की अपील पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) सुप्रीमो शरद पवार ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र में ‘मूल’ बनाम ‘बाहरी’ का मुद्दा उठाया।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने हाल ही में लोगों से बारामती लोकसभा सीट पर चुनाव में उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के लिए वोट करने की अपील की थी।

बारामती लोकसभा सीट पर पवार परिवार का एकछत्र राज रहा है।

अजित ने कहा कि इस सीट पर पूर्व में शरद पवार, वह खुद और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले को लोग विजयी बना चुके हैं।

राकांपा नेता अजित ने पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था, ‘‘इस बार बहू (सुनेत्रा पवार) को चुनें।’’

बारामती लोकसभा सीट पर सुनेत्रा पवार का मुकाबला शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से है।

अजित के बयान के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने बेटी सुले का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘वह (सुले) एक असली पवार हैं और दूसरी पवार बाहर से आई हैं।’’

अजित पवार ने दावा किया था उनके चचेरे भाई-बहनों ने इतने वर्षों में उनके लिए कभी प्रचार नहीं किया। इस पर शरद पवार ने कहा, ‘‘यह सच नहीं है। चाहे मेरा चुनाव हो या सुप्रिया या अजित का परिवार के सदस्य जनता के बीच गए और प्रचार किया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)