देश की खबरें | दिल्ली में क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करने के मामले में बैंक एजेंट गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने एक ग्राहक के क्रेडिट कार्ड के विवरण का इस्तेमाल कर 69 हजार रुपये निकालने के आरोप में नेपाल निवासी एक बैंक एजेंट को गिरफ्तार किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली , 10 सितंबर दिल्ली पुलिस ने एक ग्राहक के क्रेडिट कार्ड के विवरण का इस्तेमाल कर 69 हजार रुपये निकालने के आरोप में नेपाल निवासी एक बैंक एजेंट को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी की पहचान 25 वर्षीय मुकेश ओखेड़ा के तौर पर हुई है। वह नेपाल के बेलदादी का रहने वाला है। उसे दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बापरोला विहार इलाके से दबोचा गया है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: RJD में घमासान, वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिया इस्तीफा तो लालू यादव ने कहा ‘आप कहीं नहीं जा रहे हैं’.

पुलिस ने बताया कि राजेश राजपूत की शिकायत पर मार्च में इस मामले की जांच शुरू हुई थी।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 69,334 रुपये निकाले हैं। उन्होंने किसी के साथ भी अपनी बैंक संबंधित जानकारी साझा नहीं की थी।

यह भी पढ़े | Ramdas Athawale Meets Kangana Ranaut: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- कंगना को मुंबई में डरने की जरूरत नहीं है, यहां सबको रहने का अधिकार है.

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्या ने बताया कि दिल्ली छावनी थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया और मामले की छानबीन शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के बैंक से पैसे निकालने का ब्यौरा लिया गया और पाया गया कि पैसे पेटीएम और मोबिकविक के जरिए निकाले गए हैं। इसके बाद निकाले गए पैसे को आरोपी के बैंक खाते में स्थानांतरित किया गया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी ने राशि का इस्तेमाल कुछ मोबाइल नंबरों को रिचार्ज करने के लिए भी किया।

आर्य ने बताया कि मालूम चला कि ओखेड़ा दिल्ली में अपना पता बदलता रहता है। उसे तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना पर बापरोला विहार में उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फरवरी-मार्च 2020 में उसने शिकायतकर्ता को निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड जारी कराने में मदद की थी। इस प्रक्रिया में उसने, शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर रिमोट एक्सेस ऐप डालनलोड कर दी। बाद में इस ऐप का इस्तेमाल कर शिकायतकर्ता के बैंक खाते से पैसे निकाल लिए।

रिमोट एक्सेस ऐसी ऐप होती है जिसके जरिए दूसरे मोबाइल या लेपटॉप के जरिए उस मोबाइल को नियंत्रित किया जा सकता है जिसमें यह डाउनलोड की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\