Bangladeshi MP Murder: साक्ष्य एकत्र करने के लिए फ्लैट का दोबारा दौरा करेगी प. बंगाल CID
पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच के सिलसिले में सबूत जुटाने के लिए कोलकाता के बाहरी इलाके न्यू टाउन स्थित एक फ्लैट का फिर से दौरा करने का फैसला किया है.
कोलकाता, 9 जून : पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच के सिलसिले में सबूत जुटाने के लिए कोलकाता के बाहरी इलाके न्यू टाउन स्थित एक फ्लैट का फिर से दौरा करने का फैसला किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
सीआईडी के अधिकारी उस फ्लैट से पूर्व में एकत्र किए गए खून के निशानों का डीएनए परीक्षण करने की भी योजना बना रहे हैं, जहां बांग्लादेशी नेता को अंतिम बार 12 मई को देखा गया था. उसका मिलान सांसद की बेटी के डीएनए से किया जाएगा. अनार की बेटी के शीघ्र ही कोलकाता पहुंचने की उम्मीद है. यह भी पढ़े : चीन-पाक संयुक्त बयान में कश्मीर सहित लंबित मुद्दों को हल करने में ‘एकतरफा कार्रवाई’ का विरोध
सीआईडी के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘फ्लैट से साक्ष्य एकत्र करने से हमें निश्चित रूप से जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. हम उन्हें एकत्र करने और परीक्षण के लिए भेजने का प्रयास करेंगे... हम रक्त के नमूनों का डीएनए परीक्षण करने और फिर उसका मिलान सांसद की बेटी से करने की योजना बना रहे हैं.’’