विदेश की खबरें | बांग्लादेश: अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस ने लोगों से छात्र नेता अबू सईद का अनुकरण करने का आग्रह किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

ढाका, 10 अगस्त बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को हिंसा प्रभावित देश के लोगों से अपील की कि वे छात्र नेता अबू सईद का अनुकरण करें जो सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान बहादुरी के साथ डटे रहे जिससे शेख हसीना सरकार के पतन का मार्ग प्रशस्त हुआ।

रंगपुर के बेगम रोकेया विश्वविद्यालय के 25 वर्षीय छात्र सईद 16 जुलाई को भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में सबसे पहले मारे गए प्रदर्शनकारियों में से एक थे।

बांग्लादेश में हाल ही में पुलिस और मुख्यतः छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं थी। छात्र विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे थे।

‘डेली स्टार’ समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने रंगपुर के पीरगंज उपजिला में सईद के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

मोहम्मद यूनुस ने बृहस्पतिवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली थी।

मोहम्मद यूनुस ने सईद के परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘हमें अबू सईद की तरह खड़ा होना होगा... अबू सईद की मां सबकी मां हैं। हमें उनके भाइयों और बहनों की रक्षा करनी होगी। सबको मिलकर यह काम करना होगा।’’

यूनुस ने कहा कि नये बांग्लादेश के निर्माण की जिम्मेदारी प्रत्येक बांग्लादेशी की है।

यूनुस ने कहा, ‘‘अबू सईद अब सिर्फ एक परिवार का सदस्य नहीं रह गया है। वह बांग्लादेश के सभी परिवारों का बच्चा है। जो बच्चे बड़े होकर स्कूल और कॉलेज जाएंगे, वे अबू सईद के बारे में जानेंगे और खुद से कहेंगे कि मैं भी न्याय के लिए लड़ूंगा। अबू सईद अब हर घर में हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)