खेल की खबरें | बांग्लादेश के गोल्फर जमाल हुसैन शीर्ष पर कायम

पंचकुला, पांच अक्टूबर बांग्लादेश के गोल्फर जमाल हुसैन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेला और टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।

जमाल का कुल स्कोर 11 अंडर 133 है और वह श्रीलंका के एन थंगराजा से एक शॉट आगे हैं। थंगराजा ने दूसरे दौर में आठ अंडर 64 का कार्ड खेला जो दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।

बांग्लादेश के बादल हुसैन कुल नौ अंडर 135 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय खिलाड़ियों में चंडीगढ़ के युवराज सिंह संधू (68 -68) और गुरुग्राम के मनु गंडास (69-67) कुल आठ अंडर 136 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।

शीर्ष 10 में शामिल अन्य खिलाड़ियों में ओम प्रकाश चौहान और अंकुर चड्ढा संयुक्त छठे, अजितेश संधू आठवें तथा एम धर्मा, ब्रश्वरपाल सिंह और सुधीर शर्मा संयुक्त नौवें स्थान पर हैं।

कट एक अंडर 143 पर गया जिसमें 54 गोल्फरों ने जगह बनाई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)