देश की खबरें | बेंगलुरू भगदड़: जश्न के नारों से लेकर दर्द की चीखों तक

बेंगलुरु, चार जून स्थानीय चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ के बाद वहां जूते-चप्पलों के ढेर, खेलकूद के कपड़े और सामान के टुकड़े बिखरे हुए देखे गए।

इस भगदड़ के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है और 33 लोग घायल हो गए।

आरसीबी द्वारा पहली बार आईपीएल खिताब जीतने के उपलक्ष्य में जैसे ही जश्न का माहौल शुरू हुआ, लाखों की संख्या में युवा पुरुषों और महिलाओं की भीड़ स्टेडियम के बाहर एकत्र हो गई।

कई युवा विशाल वृक्षों की शाखाओं पर चढ़ने में सफल रहे, युवक खंभों से चिपके रहे और यहां तक ​​कि विशाल दीवारों पर चढ़कर स्टेडियम में प्रवेश करने में सफल रहे, ताकि वे अपने सितारों की एक झलक पा सकें।

कुछ भी उन्हें रोक नहीं सका और भीड़ बढ़ती गई तथा व्यस्त इलाके में 'आरसीबी' के नारे लगने से बेंगलुरू की सड़कों पर उत्सव का माहौल बन गया।

भीड़ बेकाबू होती गई और धीरे-धीरे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। जल्द ही चीख-पुकार सुनाई देने लगी और इससे पहले कि कोई समझ पाता कि क्या हो रहा है, लोग गिर पड़े और बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)