जरुरी जानकारी | बजाज हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 546 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर बजाज हाउसिंग फाइनेंस का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 546 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

आवास वित्त कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 451 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी के पिछले महीने शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के बाद यह पहला तिमाही परिणाम है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय सालाना आधार पर 1,912 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,410 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी ने सितंबर तिमाही में 2,227 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह राशि 1,782 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, कंपनी की संपत्ति गुणवत्ता खराब हुई और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सितंबर, 2024 के अंत तक कुल ऋण के मुकाबले बढ़कर 0.29 प्रतिशत हो गई। यह आंकड़ा एक साल पहले 0.24 प्रतिशत था।

इसी तरह शुद्ध एनपीए 0.09 प्रतिशत से बढ़कर 0.12 प्रतिशत हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)