देश की खबरें | बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: चौथे आरोपी को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

मुंबई, 15 अक्टूबर मुंबई की एक अदालत ने राकांपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार चौथे आरोपी को मंगलवार को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

आरोपी हरीश कुमार निषाद (23) को आज दिन में बहराइच, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने अदालत को बताया कि पुणे में कबाड़ का काम करने वाला निषाद भी सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल था और उसने इस साजिश के लिए वित्तीय मदद भी मुहैया कराई थी।

पुलिस ने कहा कि उन्हें वित्तीय लेनदेन का विवरण हासिल करना है तथा यह पता लगाना है कि उन्हें किसने पैसा दिया था।

पुलिस ने पहले कथित शूटर हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश के निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) और ‘सह-साजिशकर्ता’ प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया था। उन्हें 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

बहराइच का रहने वाला एक अन्य संदिग्ध शूटर शिवकुमार गौतम फरार है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 66 वर्षीय नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के ठीक बाहर तीन लोगों ने घेर लिया और गोली मार दी। बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)