देश की खबरें | आजादी का अमृत महोत्सव : ‘बढ़े चलो’ का भव्य समापन दिल्ली में शुक्रवार को होगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. युवाओं में देशप्रेम की भावना और गहरी करने के लिये संस्कृति मंत्रालय द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित युवा केंद्रित भागीदारी कार्यक्रम ‘बढ़े चलो’ का भव्य समापन शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 12 अगस्त युवाओं में देशप्रेम की भावना और गहरी करने के लिये संस्कृति मंत्रालय द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित युवा केंद्रित भागीदारी कार्यक्रम ‘बढ़े चलो’ का भव्य समापन शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि ‘बढ़े चलो’ का आयोजन पांच अगस्त से किया जा रहा है, जिसमें भारत के 70 शहरों में सात दिनों तक शानदार कार्यक्रम हुए। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसका समापन शुक्रवार को तालकटोरा स्टेडियम में शाम को एक भव्य समारोह के साथ होगा।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘कार्यक्रम ‘बढ़े चलो' युवाओं के दिलों में देशप्रेम की गहरी भावना पैदा करने के इरादे से आयोजित एक युवा-केंद्रित भागीदारी कार्यक्रम है। इसका समापन ‘इंडियन आइडल’ कार्यक्रम का हिस्सा रहे पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की प्रस्तुति के साथ होगा।’’
मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे जबकि संस्कृति, पर्यटन एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी सम्मानित अतिथि होंगे।
प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद देश भर में ‘‘हर घर तिरंगा’’ को लेकर उत्साह बढ़ा है। वहीं, ‘बढ़े चलो’ ने पूर्व में ईटानगर, दीमापुर और इंफाल से लेकर पश्चिम में वाघा बॉर्डर, सूरत, गोवा और दमन तथा उत्तर में श्रीनगर, जम्मू से लेकर दक्षिण में चेन्नई और बेंगलुरु तक और यहां तक कि दमन एवं पोर्ट ब्लेयर के सुदूरवर्ती स्थानों तक लोगों के उत्साह और जनभागीदारी में और इजाफा किया।
संस्कृति मंत्रालय ने कहा, ‘‘बढ़े चलो मुहिम को हमारे देश के युवाओं से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। वाघा बॉर्डर पर हुआ कार्यक्रम देखने और याद रखने लायक था। ज्यादातर जगहों पर भीड़ नृत्य का हिस्सा बन गई जिसने कार्यक्रम को और शानदार बना दिया। ‘बढ़े चलो’ गीत को युवाओं और बुजुर्गों सभी ने सराहा है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)