देश की खबरें | आजाद ने नेकां और पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा : हमें ‘बी’ टीम कहने वाले भाजपा सरकार में थे शामिल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को कहा कि जो लोग उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें ऐसा कहने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वे लोग खुद पूर्व में भाजपा के साथ गठबंधन कर चुके हैं।

अनंतनाग, पांच मार्च डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को कहा कि जो लोग उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें ऐसा कहने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वे लोग खुद पूर्व में भाजपा के साथ गठबंधन कर चुके हैं।

आजाद का यह बयान जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय दलों के उन आरोपों के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि उनकी पार्टी भाजपा की ‘बी’ टीम है।

आजाद ने कहा, ‘‘जो लोग कहते हैं कि (मैं बी टीम हूं), वे दोनों ए टीम हैं। वे सरकार में रहे हैं और मुख्यमंत्री बने हैं। मैं उस टीम का मंत्री या सांसद या विधायक नहीं रहा हूं।’’

आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें हमें बी टीम कहने का क्या अधिकार है? जब वे खुद भाजपा सरकारों का हिस्सा रहे हैं?’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का परोक्ष संदर्भ देते हुए आजाद ने कहा कि ऐसे दलों को किसी और पर आरोप लगाने से पहले आत्ममंथन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उन्हें संसद के रिकॉर्ड की भी जांच करनी चाहिए कि वहां भाजपा के खिलाफ किसने बोला है।

इस सवाल पर कि क्या पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) विफल हो गया है, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपना काम कर रहे हैं और वे लोग अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह विफल हुआ है या सफल, यह लोगों को तय करना है।’’

इससे पहले एक सार्वजनिक बैठक में अपने भाषण में चीन को लेकर टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर आजाद ने कहा कि भारत को सीमाओं पर चीन और पाकिस्तान, दोनों से खतरा है। उन्होंने कहा, ‘‘हां, पूरे देश के लिए खतरा है। यह कोई नयी बात नहीं है।’’

जब उनसे पूछा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चीन का कोई संदर्भ नहीं देते हैं लेकिन कहते हैं कि भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेगा, तो आजाद ने कहा, ‘‘चाहे वह कुछ कहें या न कहें, यह हमारे लिए खतरा है। हर चीज को कहना जरूरी नहीं है क्योंकि हर कोई जानता है।’’

डीपीएपी प्रमुख ने कहा कि अनुच्छेद 370 को रद्द करना केंद्र सरकार की एक ‘गलती’ थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\