देश की खबरें | आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं अंतिम छोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे: मांडविया

नयी दिल्ली, 20 नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये कार्ड वंचितों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं अंतिम छोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

दिल्ली के प्रगति मैदान में 42वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष मेले का विषय ‘वसुधैव कुटुंबकम- व्यापार द्वारा एकजुट’ है जबकि स्वास्थ्य मंडप का विषय ‘आयुष्मान भव’ है।

मांडविया ने स्वास्थ्य मंडप में उन विभिन्न स्टॉल और बूथ का दौरा किया, जो सरकार की पहल और योजनाओं को प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने ‘नुक्कड़ नाटक’, खेल, प्रश्नोत्तर प्रतियोगिताओं और ज्ञान प्रदान करने वाले एवं प्रश्नों के उत्तर देने वाले प्रभागों के प्रतिनिधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य बूथ और स्टॉल पर संवादात्मक सत्रों में भी भाग लिया।

मांडविया ने ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के स्टॉल पर लाभार्थियों को ‘आयुष्मान भारत कार्ड’ वितरित करते हुए कहा कि ये वंचितों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा अंतिम छोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मंत्री ने जन औषधि स्टॉल पर आए लोगों से देश भर में उपलब्ध इन दुकानों से जेनेरिक दवाएं खरीदने का भी आग्रह किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)