Axis Bank के ऑनलाइन खरीदारी उत्सव में आम दिनों के मुकाबले 10 गुना वृद्धि

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते अर्थव्यवस्था में मांग प्रभावित होने के बीच निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन खरीदारी उत्सव में आम दिनों के मुकाबले बिक्री में 10 गुना वृद्धि देखने को मिल रही है.

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई, 30 जून : कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते अर्थव्यवस्था में मांग प्रभावित होने के बीच निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Axis Bank) द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन खरीदारी उत्सव में आम दिनों के मुकाबले बिक्री में 10 गुना वृद्धि देखने को मिल रही है.

बैंक इस खास खरीदारी उत्सव के दौरान अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे साझेदार ई-कॉमर्स पोर्टल पर फ्लैट 15 प्रतिशत कैशबैक दे रहा है. यह पेशकश चार जुलाई तक मान्य है. यह भी पढ़ें : Bank Holiday Alert: जुलाई में बैंक 15 दिनों के लिए रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट

एक्सिस बैंक के डिजिटल कारोबार के प्रमुख समीर शेट्टी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘इस पेशकश से पहले दैनिक औसत से तुलना करने पर हम सकल कारोबार मूल्य (जीएमवी) के रूप में कुल खर्च में 10 गुना उछाल देख रहे हैं.’’

Share Now

\