खेल की खबरें | आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को रास नहीं आ रही लैंगर की कोचिंग शैली : मीडिया रिपोर्ट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की कोचिंग शैली खिलाड़ियों को रास नहीं आ रही और भारत के हाथों टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद तो असंतोष के स्वर फूटने लगे हैं जबकि कोच ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है ।

खेल की खबरें | आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को रास नहीं आ रही लैंगर की कोचिंग शैली : मीडिया रिपोर्ट

मेलबर्न, 30 जनवरी आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की कोचिंग शैली खिलाड़ियों को रास नहीं आ रही और भारत के हाथों टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद तो असंतोष के स्वर फूटने लगे हैं जबकि कोच ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है ।

अपने प्रमुख खिलाड़ियों ने बिना भी भारत ने आस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला में 2 . 1 से हराया ।

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार कुछ खिलाड़ी लैंगर की प्रबंधन शैली से खुश नहीं है क्योंकि वह छोटी छोटी चीजों पर बेवजह दबाव बनाते हैं और उनका मूड बार बार बदलता रहता है ।

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि लैंगर तीनों प्रारूपों में कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल नहीं पा रहे ।

रिपोर्ट में कहा गया ,‘‘ ड्रेसिंग रूम के सूत्रों ने कहा कि इतने महीनों से बायो बबल में रह रहे खिलाड़ियों को लैंगर की कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही । वे छोटी छोटी चीजें पकड़ने के उनके स्वभाव और मूड में पल पल बदलाव से तंग आ चुके हैं ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि लैंगर जरूरत से ज्यादा मीनमेख निकालते हैं । उन्होंने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में लंच ब्रेक पर गेंदबाजों को आंकड़े और निर्देश थमा दिये कि कहां गेंदबाजी करनी है ।’’

लैंगर ने इन खबरों का खंडन किया कि उनके और खिलाड़ियों के रिश्तों में खटास आ चुकी है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह गलत है । कोचिंग कोई लोकप्रियता की प्रतिस्पर्धा नहीं है । खिलाड़ी अगर चाहते हैं कि कोई हर समय उन्हें हंसाता रहे तो यह संभव नहीं है । मैं तो गेंदबाजों से कभी आंकड़ों के बारे में बात भी नहीं करता । मैं गेंदबाजों की बैठकों में भी नहीं जाता । वह गेंदबाजी कोच का काम है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यह सब भी नहीं करता । इस तरह की बात भी गेंदबाजों से नहीं करता । अब पिछले कुछ महीने के अनुभव से लगता है कि इस पर ध्यान देना चाहिये ।’’

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि आस्ट्रेलिया के मौजूदा खिलाड़ियों को सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड बेहतर लगते हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

BHEL Jobs 2025: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका! भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स में 500+ पदों पर भर्तियां, सैलरी ₹65,000 तक

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? दांबुला में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

VIDEO: जुन्नर के कालू वॉटरफॉल में पर्यटक नदी में फंसा, युवकों ने दुपट्टे की मदद से निकाला बाहर, बाल बाल बची जान, पुणे का वीडियो आया सामने

Assam Porn Video Case: AI के जरिए महिला को बना दिया पोर्न स्टार, एडल्ट वीडियो बनाकर कमाने लगा पैसे; ऐसे पकड़ा गया शातिर अपराधी

\