खेल की खबरें | आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ने महिला क्रिकेट में छोटी और हल्की गेंद के उपयोग का समर्थन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया की आलराउंडर निकोला कैरी ने शुक्रवार को महिला क्रिकेट में छोटी और हल्की गेंद को उपयोग करने की अपील का समर्थन किया जिससे बल्लेबाजी अधिक आक्रामक होगी और इससे खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी।

मेलबर्न, 12 जून विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया की आलराउंडर निकोला कैरी ने शुक्रवार को महिला क्रिकेट में छोटी और हल्की गेंद को उपयोग करने की अपील का समर्थन किया जिससे बल्लेबाजी अधिक आक्रामक होगी और इससे खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी।

इस सप्ताह के शुरू में भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वेबीनार में महिला क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिये छोटी गेंद और यहां तक कि छोटी पिच का भी सुझाव दिया था।

यह भी पढ़े | श्रीलंका को अब भी अगस्त में भारत के साथ क्रिकेट सीरीज की उम्मीद.

कैरी ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इस तरह का (छोटी और हल्की गेंद का उपयोग) प्रयोग करना बहुत अच्छा होगा और फिर देखना होगा कि क्या ऐसा करने से कोई फायदा मिलता है। ’’

वर्तमान नियमों के अनुसार महिला क्रिकेट में उपयोग की जाने वाली गेंद पुरुष क्रिकेट में प्रयोग होने वाली गेंद से थोड़ी छोटी और हल्की होती है।

यह भी पढ़े | मोहम्मद आमिर और हैरिस सोहेल व्यक्तिगत समस्याओं के कारण इंग्लैंड दौरे से हटे.

कैरी ने कहा, ‘‘महिला क्रिकेट अभी बहुत अच्छी स्थिति में है लेकिन मेरा मानना है कि सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। अगर कोई अच्छी सलाह देता है और उसके पीछे ठोस कारण हैं तो फिर उन्हें आजमाने में कोई गुरेज नहीं होनी चाहिए। ’’

इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि महिला क्रिकेट को लेकर बातचीत हो रही है और लोग इसमें सुधार के लिये नये नये सुझाव दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा है कि वे भिन्न चीजों के बारे में बात कर रहे हैं। यह खेल में लागू होते हैं या नहीं यह अलग बात है। यह देखकर अच्छा लगता है कि वे अब भी कुछ अलग हटकर सोच रहे हैं और खेल की लोकप्रियता बढ़ाने के लिये कोशिश कर रहे हैं। ’’

डिवाइन ने बातचीत के दौरान छोटी गेंद के उपयोग की बात की थी जबकि जेमिमा ने छोटी पिच की वकालत की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\