Cricketer Rod Marsh Passes Away: आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रोड मार्श का निधन
मार्श 74 बरस के थे. स्पोर्ट आस्ट्रेलिया हॉल आफ फेम ने शुक्रवार को पुष्टि की कि आस्ट्रेलिया के लिए 1970 से 1984 के बीच 96 टेस्ट खेलने वाले मार्श का एडीलेड के अस्पताल में निधन हो गया. एक समय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक 355 शिकार का रिकॉर्ड उनके नाम था जिसमें महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली की गेंद पर किए 95 शिकार भी शामिल थे.
मार्श 74 बरस के थे. स्पोर्ट आस्ट्रेलिया हॉल आफ फेम ने शुक्रवार को पुष्टि की कि आस्ट्रेलिया के लिए 1970 से 1984 के बीच 96 टेस्ट खेलने वाले मार्श का एडीलेड के अस्पताल में निधन हो गया. एक समय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक 355 शिकार का रिकॉर्ड उनके नाम था जिसमें महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली की गेंद पर किए 95 शिकार भी शामिल थे. वह आस्ट्रेलिया के लिए 92 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले. उन्होंने फरवरी 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा.
बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्श टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर थे. उन्होंने अपने करियर में तीन टेस्ट शतक जड़े. मार्श आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमियों के प्रमुख भी रहे. वह दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की विश्व कोचिंग अकादमी के पहले प्रमुख थे. उन्हें 2014 में आस्ट्रेलिया की चयन समिति का अध्यक्ष चुना गया और वह दो साल तक इस पद पर रहे. मार्श को 1985 में स्पोर्ट आस्ट्रेलिया हाल आफ फेम में शामिल किया गया. यह भी पढ़ें : IND vs SL 1st Test Day 1: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
हाल आफ फेम के अध्यक्ष जॉन बरट्रेंड ने कहा कि मार्श बिना डर के अपनी बात रखते थे और उन्होंने युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को पहचाना. उन्होंने कहा, ‘‘मार्श ने काफी शिकार किए और कैच मार्श गेंदबाजी लिली टेस्ट क्रिकेट में दिखना आम बात थी. उन्होंने इतिहास रचा. वह जिनके साथ और जिनके खिलाफ खेले वे उनका सम्मान करते हैं. ’’