कमिंस ने दूसरी बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया है । उनकी शानदार गेंदबाजी की मदद से मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 237 रन पर आउट कर दिया । यह पाकिस्तान की आस्ट्रेलिया में लगातार 16वीं टेस्ट हार थी ।
मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने 67 रन की साझेदारी की लेकिन कमिंस ने इसे तोड़कर सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया । मैदानी अंपायर ने रिजवान को नॉट आउट करार दिया लेकिन तीसरे अंपायर ने आस्ट्रेलिया के रिव्यू पर गेंदबाज के पक्ष में फैसला दिया । कमिंस की गेंद उनके बल्ले से टकराकर विकेटकीपर एलेक्स कारी के हाथ में गई थी ।
उस समय पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 219 रन था ।
कमिंस ने इससे पहले कप्तान शान मसूद (60) को चाय ब्रेक से पहले आउट किया । आमिर जमाल उनका चौथा विकेट बने जो खाता भी नहीं खोल सके ।
प्लेयर आफ द मैच बने कमिंस 250 टेस्ट विकेट लेने वाले आस्ट्रेलिया के दसवें गेंदबाज भी बन गए ।
आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 360 रन से जीता था । तीसरा टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा । पाकिस्तान ने आखिरी बार आस्ट्रेलिया में 1995 में टेस्ट जीता था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)