ईटानगर, 20 अक्टूबर 'ऑल अपर सियांग डिस्ट्रिक्ट स्टूडेंट यूनियन (एयूएसडीएसयू)' द्वारा अरुणाचल प्रदेश के यिंगकिओंग में प्रस्तावित 12,500 मेगावाट सियांग अपर बहुउद्देशीय परियोजना पर एक सार्वजनिक परामर्श बैठक आयोजित की गई।
शनिवार को हुई बैठक में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, नागरिक समाज संगठनों और परियोजना प्रभावित परिवारों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
चर्चा परियोजना की पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट (पीएफआर) पर केंद्रित थी।
राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे टुटिंग-यिंगकियोंग के विधायक एलो लिबांग ने इस बात पर जोर दिया कि यदि जनता इस परियोजना का समर्थन नहीं करती है, तो वह उनके निर्णय का सम्मान करेंगे।
उन्होंने परियोजना से पांच प्रतिशत राजस्व साझा करने का प्रस्ताव रखा।
पासीघाट पश्चिम के विधायक निनॉन्ग एरिंग ने जनता से पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करने की अनुमति देने का आग्रह किया।
बैठक का समापन परियोजना से प्रभावित परिवारों के सर्वसम्मत निर्णय के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने पूर्व-व्यावहारिकता रिपोर्ट (पीएफआर) और प्रस्तावित बांध का विरोध करने का निर्णय लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)