ओटुक्पो की स्थानीय सरकार के प्रमुख रुबेन बाको ने बताया कि बेन्यू राज्य के उमोगिदी गांव में बुधवार को बंदूकधारियों ने 47 लोगों की हत्या कर दी. एक दिन पहले इसी जगह पर तीन अन्य लोगों की हत्या कर दी गई थी.
बेन्यू राज्य पुलिस और एनेनी सेवुइस ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावरों ने एक बाजार में आग लगा दी थी. हालांकि, सेवुइस ने बताया कि हमले में एक पुलिस अधिकारी सहित आठ लोग मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि हमले का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि दोनों हमलों के एक-दूसरे से जुड़े होने की आशंका है. यह भी पढ़ें : बाइडन प्रशासन ने अफगानिस्तान से सेना की वापसी का बचाव किया
किसी संगठन ने भी अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि स्थानीय चरवाहों ने हमले किए, क्योंकि पहले भी उत्तरी-मध्य नाइजीरिया में भूमि विवाद को लेकर किसानों के साथ उनके कई झगड़े हो चुके हैं.