Israel Hamas War: गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 34 लोगों की मौत, संघर्ष विराम की संभावनाएं बढ़ी

फलस्तीनियों को गाजा में बढ़ते मानवीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, संघर्ष विराम की संभावनाएं भी धीरे-धीरे बढ़ रही हैं. इजराइल ने यह हमले शुक्रवार देर रात शुरू किए जो शनिवार सुबह तक जारी रहे. इन हमलों में गाजा सिटी के फलस्तीन स्टेडियम में 12 लोगों समेत कई की मौत हो गई.

फलस्तीनियों को गाजा में बढ़ते मानवीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, संघर्ष विराम की संभावनाएं भी धीरे-धीरे बढ़ रही हैं. इजराइल ने यह हमले शुक्रवार देर रात शुरू किए जो शनिवार सुबह तक जारी रहे. इन हमलों में गाजा सिटी के फलस्तीन स्टेडियम में 12 लोगों समेत कई की मौत हो गई. शिफा अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार इस स्टेडियम में विस्थापित लोगों को आश्रय दिया गया था. शिफा अस्पताल में ही मृतकों के शव लाए गए हैं.

अस्पताल के अनुसार दक्षिणी गाजा में मुवासी स्थित उनके तंबू पर हुए हमले में छह अन्य लोग मारे गए. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले सप्ताह के भीतर इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता हो सकता है. ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इसकी देखरेख का प्रयास कर रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अचानक आई बाढ़, 11 लोगों की मौत

स्थिति से अवगत एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रे को बताया कि इजराइल के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डेरमर गाजा संघर्ष विराम, ईरान और अन्य विषयों पर वार्ता के लिए अगले सप्ताह वाशिंगटन पहुंचेंगे.

Share Now

\