देश की खबरें | अरुणाचल में निर्माण कार्य के दौरान शोर को लेकर विवाद में असम के श्रमिक की हत्या

ईटानगर, 19 जून ईटानगर में निर्माण कार्य के दौरान शोर को लेकर हुए विवाद में असम के एक मजदूर (22) की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि असम के धेमाजी जिले के मूल निवासी प्रभाष डोले का शव बुधवार रात चिम्पू के शनि बाजार इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास निर्माणाधीन इमारत के पास मिला।

पुलिस के अनुसार इलाके में कारों की सफाई करने वाले ताई जॉन (26) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि डोले का शव जॉन के घर के सामने सड़क किनारे एक नाले से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या के पीछे निर्माण कार्य के दौरान शोर को लेकर हुआ विवाद था।

उन्होंने कहा, "पुलिस ने कई चश्मदीद लोगों की पहचान की है जो जांच में सहयोग कर रहे हैं। आगे की फॉरेंसिक जांच के लिए सभी प्रासंगिक साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं।"

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आरके मिशन अस्पताल भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)