देश की खबरें | असम खदान घटना: डब्ल्यूसीएल की टीम विशाल सबमर्सिबल पंप के साथ बचाव कार्य में शामिल हुई

नागपुर, नौ जनवरी नागपुर मुख्यालय वाली वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) की विशेषज्ञ बचाव टीम असम के उमरंगसो में खदान के अंदर फंसे मजदूरों को बचाने से जुड़े अभियान में हिस्सा लेने के लिए पूर्वोत्तर राज्य गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी।

तीन किलो इलाके में स्थित इस कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भर जाने के कारण मजदूर इसके अंदर फंस गए थे।

खदान में काम करने वाले मजदूरों के अनुसार, अवैध खदान के अंदर करीब 15 मजदूर थे और पानी एक दीवार को तोड़ते हुए पूरे शाफ्ट व सुरंग में घुस गया।

डब्ल्यूसीएल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, “पांच सदस्यों वाली एक टीम आठ जनवरी को सी-130 हरक्यूलिस विमान से दुर्घटना स्थल पर पहुंची। टीम के पास विशाल सबमर्सिबल पंप है, जो 150 मीटर की ऊंचाई पर प्रति मिनट 500 गैलन पानी निकाल सकता है। इसके अलावा केबल नेटवर्क, स्टार्टर और बचाव कार्यों में मदद करने के लिए अन्य उपकरण भी लाये गये हैं।”

विज्ञप्ति के मुताबिक, “भारी भरकम इस सबमर्सिबल पंप को घटना स्थल पर उस जगह लगाया जाएगा, जहां खनिक फंसे हुए हैं और पानी को बाहर निकाला जाएगा। बचाव दल ने सभी आवश्यक उपकरणों के साथ केवल चार घंटे में आपातकालीन सूचना पर प्रतिक्रिया दी।”

अधिकारियों ने बताया कि डब्ल्यूसीएल बचाव दल को ऐसे अभियानों के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है और इसने उत्तराखंड में एक सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के अभियान में भी हिस्सा लिया था।

असम के दीमा हसाओ जिले में अवैध कोयला खदान के अंदर फंसे खनिकों का पता लगाने के लिए बृहस्पतिवार को चौथे दिन भी बचाव अभियान जारी है।

बचाव अभियान में राज्य और केंद्रीय की कई एजेंसियां मोर्चा संभाले हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)