Assam Flood: असम में बाढ़ से 6 लाख से अधिक लोग प्रभावित, दो और की हुई मौत

असम के 20 जिले बाढ़ की चपेट में आ गये हैं जिससे राज्य में 6.02 लाख लोग प्रभावित हुए हैं एवं दो और व्यक्तियों की जान चली गयी है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बुलेटिन में बताया कि कोकराझार में एक व्यक्ति की और धुबरी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी फलस्वरूप बाढ़ के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 66 हो गयी है.

Assam Flood: असम में बाढ़ से 6 लाख से अधिक लोग प्रभावित, दो और की हुई मौत
असम में बाढ़ का खतरा (Photo Credits-ANI Twitter)

गुवाहाटी, 12 जुलाई: असम के 20 जिले बाढ़ की चपेट में आ गये हैं जिससे राज्य में 6.02 लाख लोग प्रभावित हुए हैं एवं दो और व्यक्तियों की जान चली गयी है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बुलेटिन में बताया कि कोकराझार में एक व्यक्ति की और धुबरी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी फलस्वरूप बाढ़ के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 66 हो गयी है.

प्राधिकरण के अनुसार बाढ़ की सबसे अधिक मार धेमाजी जिले पर पड़ी है , उसके बाद बारपेटा और लखीमपुर हैं. बाढ़ से प्रभावित अन्य जिले चराईदेव, विश्वनाथ, बक्सा, नलबारी,चिरांग, बोंगाईगांव, कोकराझार, ग्वालपारा, मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट और तिनसुकिया हैं.

यह भी पढ़ें: Assam Flood: कोरोना संकट के बीच असम में बाढ़ का खतरा, नदियों का जलस्तर बढ़ने से 9 जिले हुए प्रभावित

राज्य में 1,109 गांव जलमग्न हो गये हैं और 46,082 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल डूब गयी है.

ब्रह्मपुत्र कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.


संबंधित खबरें

Assam Floods: ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ने से जनजीवन प्रभावित, स्थानीय लोगों के सामने भोजन-पानी की चुनौती

VIDEO: बिहार के कटिहार में बड़ा रेल हादसा! ट्रैक पर खड़ी पुश ट्रॉली से टकराई अवध असम एक्सप्रेस, ट्रॉलीमैन की मौके पर ही मौत

असम में मिला 2.4 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, पश्चिमी घाट से चौंकाने वाला कनेक्शन!

प्रधानमंत्री मोदी ने जाना असम में बाढ़ का हाल, सीएम सरमा बोले- पीएम के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभारी

\