गुवाहाटी, दो सितंबर असम में बाढ़ की स्थिति में लगातार सुधार जारी है और प्रभावित लोगों की संख्या शनिवार को घटकर 2.50 लाख से नीचे आ गई। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।
हालांकि, एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी।
बुलेटिन के मुताबिक ब्रह्मपुत्र नदी कई स्थानों पर खतरे के स्तर से अब भी ऊपर बह रही है।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन में बताया गया है कि 18 जिलों में बाढ़ से 2,42,515 लोग प्रभावित हैं।
प्राधिकरण के अनुसार नलबाडी जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां 72,427 लोग इससे प्रभावित हुए।
इसके बाद दरांग जिले में 69,112 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
एएसडीएमए बुलेटिन के मुताबिक दरांग जिले में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है, जिससे इस साल बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
ब्रह्मपुत्र नदी धुबरी, गोवालपारा, गुवाहाटी, तेजपुर और नेमाटीघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
राज्य में सात राहत शिविरों में कुल 2,169 लोगों ने शरण ले रखी है जबकि 43 राहत वितरण केंद्र काम कर रहे हैं।
बाढ़ के कारण 15,670.85 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें डूब गयी हैं तथा 1,61,758 पशु भी प्रभावित हुए हैं।
विभिन्न जिलों से सड़कों, आंगनवाड़ी केंद्रों, विद्यालय भवनों एवं अन्य बुनियादी ढांचों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें हैं।
उदलगुरी जिले में एक तटबंध टूट गया है, जबकि दरांग में दो तटबंध क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
बुलेटिन के अनुसार धुबरी, कामरूप, कोकराझार, नलबाड़ी, दक्षिण सलमारा और तिनसुकिया से भी मिट्टी के कटाव की सूचना मिली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)