देश की खबरें | असम: नयी तैनाती का कार्यभार ग्रहण करने से इनकार करने पर पांच लोक सेवक निलंबित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. निर्वाचन विभाग में अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने से इनकार करने के कारण असम सिविल सेवा (एसीएस) के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक आदेश में यह जानकारी मिली।
गुवाहाटी, छह नवंबर निर्वाचन विभाग में अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने से इनकार करने के कारण असम सिविल सेवा (एसीएस) के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक आदेश में यह जानकारी मिली।
कार्मिक विभाग आयुक्त एवं सचिव एम. एस. मणिवन्नन ने पांच अलग अलग आदेश जारी कर सरोज कुमार डेका, काब्यश्री दिहिंगिया, कोंगकन ज्योति सैकिया, परिश्मिता देहिंगिया और जिंटू शर्मा को निलंबित कर दिया।
आदेश में कहा गया है कि उन्हें निर्वाचन विभाग के अंतर्गत नए स्थानों पर स्थानांतरित किया गया था, लेकिन उनमें से सभी ने नयी तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने से इनकार कर दिया।
मणिवन्नन ने कहा कि इन सभी ने प्राधिकारी के आदेश की अवहेलना की, कार्यालय की मर्यादा को भंग किया तथा जनहित में कार्य करने में विफल रहे।
कोकराझार जिले के परबतझोरा के सहायक आयुक्त डेका को निर्वाचन अधिकारी के रूप में माजुली में स्थानांतरित किया गया था। बक्सा में निर्वाचन अधिकारी का पद संभालने वाले दिहिंगिया को इसी भूमिका के लिए दिमा हसाओ में स्थानांतरित कर किया गया था।
तिनसुकिया में निर्वाचन अधिकारी रहे सैकिया को निर्वाचन अधिकारी के रूप में बारपेटा स्थानांतरित किया गया है। गोलाघाट जिले के बोकाखाट में निर्वाचन अधिकारी के रूप में काम करने वाले देहिंगिया को उसी पद पर शिवसागर स्थानांतरित किया गया है। धेमाजी के जोनाई के सहायक आयुक्त शर्मा को निर्वाचन अधिकारी के रूप में माजुली स्थानांतरित किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)