देश की खबरें | असम कैबिनेट ने सहायक अभियंता की आत्महत्या मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि असम मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की एक सहायक अभियंता की संदिग्ध आत्महत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने को मंजूरी दे दी।

गुवाहाटी, 31 जुलाई असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि असम मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की एक सहायक अभियंता की संदिग्ध आत्महत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने को मंजूरी दे दी।

शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीडब्ल्यूडी के बोंगाईगांव उप-मंडल की इंजीनियर की संदिग्ध आत्महत्या की जांच के लिए सात सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

सहायक अभियंता 22 जुलाई को अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं और ऐसा संदेह है कि उनकी मौत आत्महत्या से हुई थी, क्योंकि बोंगईगांव में एक मिनी स्टेडियम के निर्माण में कथित तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से उन पर कदाचार को नजरअंदाज करने का भारी दबाव था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनास्थल की वीडियोग्राफी की गई तथा क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (आरएफएसएल) के अधिकारियों और अपराध स्थल के अधिकारी द्वारा जांच की गई।

उन्होंने कहा कि तहकीकात, पोस्टमार्टम जांच, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) विश्लेषण और जब्ती पूरी हो चुकी है।

शर्मा ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धाराओं के तहत नोटिस जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि जनता की चिंता और संभावित अंतर-राज्यीय संबंधों के कारण इस मामले की गहन जांच की आवश्यकता है।

विपक्षी कांग्रेस ने राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को पत्र लिखकर सहायक अभियंता की कथित आत्महत्या की सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\